असलहा दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र में लूट से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में कल शाम एसबीआई के एक ग्राहक सेवा केंद्र में असलहा दिखा कर तीन बदमाशों ने नगदी, लैपटॉप और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। लूट की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं बैंक शाखा चलाने वाले लोगों में भय है।
बता दें की निचलौल नगर में घोड़हवा चौराहा से चौक मार्ग पर यह घटना हुई जहां स्थिति एसबीआई बैंक की शाखा संचालित है। इस पर रोजाना की तरह शुक्रवार को भी बैंक पर कार्यरत कर्मचारी काम कर रहा था। इसी दौरान शाम करीब चार बजे तीन युवक मुंह पर मास्क लगाए शाखा में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
दो मिनट में ही तीनों बदमाश बैंक से नगदी, लैपटॉप और मोबाइल लेकर भाग निकलते हैं। शाखा प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि ये तीनों बदमाश बैंक से पैसा निकालने की बात कर हे थे, जिसके बाद उन्होंने तमंचे की नोक पर लूट की इस घटना को अंजाम दिया। ये बदमाश बैंक से नगदी, मोबाइल और लैपटॉप भी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे जनपद में जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।