70 साल की उम्र में एक बार फिर बसाया घर, नकदी, जेवर लेकर दुल्हनियां हो गई फुर्र…

Amroha news
Amroha news: 70 साल के बुजुर्ग को फिर से घर बसाना महंगा पड़ गया. उम्र के इस पड़ाव पर आकर उसने हम सफर की तलाश की. हमसफर तो मिला, साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं लेकिन शादी के तुरंत बाद ही इस नए हमसफर ने बुजुर्ग को वो सदमा दिया कि जिससे वो उभर नहीं पा रहे. अब वह सब कुछ गंवाने के बाद थाने के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग के दिल में एक बार फिर शादी की तमन्ना जागी. जिसके बाद शादी करते ही दुल्हनिया बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र भर की सारी रकम लेकर फरार हो गई. जिसके बाद बुजुर्ग ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार का है. गांव में ही 16 नाती-पोतों के भरेपूरे परिवार वाले 70 वर्षीय सुबराती को इस उम्र में शादी की इच्छा हुई. इसके बाद सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली 50 वर्षीय विधवा महिला जिसके तीन बच्चे हैं उसके साथ बुजुर्ग ने शादी की तैयारी कर ली. शादी के बाद रात को ही बुजुर्ग की उम्र भर की पूंजी को लेकर दुल्हनिया फरार हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी 70 वर्षीय बुजुर्ग को लगी तो उनके पैरों नीचे से जमीन खिसक गई। इसके बाद हसनपुर सीओ दफ्तर में पहुंचकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.
70 वर्षीय बुजुर्ग ने दफ्तर में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि महिला ने उनके साथ-साथ जीने मरने की कसम खाई थीं. इसके बाद महिला रात को ही करीब 5 लाख रुपए और जेवर लेकर रफू चक्कर हो गई। इस पूरे मामले में हसनपुर क्षेत्र अधिकारी दीप कुमार पंत का कहना है कि इस मामले में बुजुर्ग से तहरीर ले ली गई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्टः मोहम्मद आसिफ, संवाददाता, अमरोहा, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: विधि-विधान से होती थी शादी, अगले ही दिन घर से गायब हो जाते थे जेवर, नकदी और दुल्हन…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप