Loksabha Elections 2024: CM केजरीवाल ने अचानक रद्द किया गोवा का दौरा, यह है खास कारण

Loksabha Elections 2024
इस समय देशभर में लोकसभा चुनाव(Loksabha Elections 2024) की चर्चाएं चारों और शुमार है। इस चुनाव में पार्टी जीत के लिए काफी तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लोकसभा चुनाव में जीत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दिल्ली सीएम केजरीवाल को लेकर एक जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना गोवा के दो दिवसिय दौरे को कैंसिल कर दिया है।
अचानक रद्द हुआ गोवा दौरा
पार्टी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण गोवा का दौरा स्थगित कर दिया है। हालांकि सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी भी सामने आई कि अब सीएम अगले हफ्ते गोवा के दौरे पर जाएंगे।
लोकसभा चुनाव लड़ेगी आप पार्टी?
आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान आप पार्टी की ओर से पहले ही किया जा चुका है। हालांकि फिलहाल सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी भी सुलझा नहीं हैं। लेकिन पार्टी की ओर से यह साफ कर दिया गया है, कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी मैदान में दिखाई देने वाली है। बीते कुछ समय पहले सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि इस सीट से चैतर वसावा पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार होंगे।
ED कर रही सीएम केजरीवाल से पूछताछ
इन दिनों शराब घोटाला मामले को लेकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाला मामले में ईडी उनके आवास पर हैं। वहीं इस मामले को लेकर उनके सर पर इस समय गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई नजर आ रही है। इस संबंध में पार्टी की ओर से भी यह आशंका जताई जा चुकी है, कि ईडी सीएम के घर छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं।
यह भी पढ़े: Allahabad High Court के पूर्व जज ने जुटाई करोड़ों की काली कमाई !,CBI ने चार्ज शीट दाखिल कराई
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar