Loksabha Election 2024: पंजाब में आप के 8 प्रत्याशी घोषित, एक नाम ने सबको चौंकाया

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पांच मंत्री शामिल हैं। इस लिस्ट में एक हैरान करने वाला नाम भी है। लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम कर्मजीत अनमोल का है। वे सीएम भगवंत मान के काफी करीबी माने जाते हैं। अनमोल एक बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर हैं। इन्हें फरीदकोट से टिकट दिया गया है।
Loksabha Election 2024: पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान बाकी
वहीं गौरतलब है फतेहगढ़ से गुरप्रीत जीपी को टिकट दिय गया है जो पांच दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आप में शामिल होने के बाद उन्होंने पंजाब कांग्रेस में अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस में भाई-भतीजावाद है। हर नेता अपने परिवार के बारे में सोचता है। लेकिन आम आदमी पार्टी आम जनता के प्रतिनिधियों की पार्टी है, इसलिए उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया।पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से आप ने अभी गुरदासपुर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना और फिरोजपुर से उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:-Uttar Pradesh: जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया औचक निरीक्षण, नगर में दौरा कर विपक्ष पर किया जमकर प्रहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए