Lok Sabha : पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर को कम करने में स्वच्छ भारत मिशन का अहम रोल : स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
Lok Sabha : शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में जेपी नड्डा लोकसभा में बोले। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिशुओं की जान बचाकर देश भर में नवजात और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर को कम करने में स्वच्छ भारत मिशन का अहम रोल है। तेलंगाना में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) 2014 में प्रति 1 हजार शिशुओं के जन्म पर 35 से घटकर साल 2020 में 21 हो गई।
जेपी नड्डा ने कहा कि इन हस्तक्षेपों में जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत नकद प्रोत्साहन के माध्यम से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) के तहत पात्रता, बीमार और छोटे शिशुओं की देखभाल के लिए नवजात गहन देखभाल इकाइयों (एनआईसीयू), विशेष नवजात देखभाल इकाइयों (एसएनसीयू) और नवजात स्थिरीकरण इकाइयों (एनबीएसयू) की स्थापना और बाल पालन प्रथाओं को बेहतर बनाने के लिए आशा द्वारा प्रदान की जाने वाली छोटे बच्चों की घर-आधारित देखभाल शामिल है।
रिपोर्ट के अनुसार…
जेपी नड्डा ने कहा कि सालाना 60 हजार से 70 हजारा नवजात शिशुओं की जान बचाकर देश भर में नवजात और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर को कम करने में स्वच्छ भारत मिशन का अहम रोल है. नड्डा ने एक प्रश्न का लिखित उत्तर दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि भारत के महापंजीयक की नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) 2014 में प्रति 1 हजार जन्म पर 39 से घटकर 2020 में यह 24 हो गई।
यह भी पढ़ें : Punjab : ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए लगभग 4.78 करोड़ रुपये के ऋण वितरित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप