Lok Sabha Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने गिनाएं किसान न्याय की गारंटी के मुख्य बिंदु, किसानों को मिलेंगे ये 5 लाभ…

Lok Sabha Election
Lok Sabha Election: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी वादे जनता को बता रही हैं। इसी क्रम मे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्टीट करते हुए कांग्रेस पार्टी की किसान न्याय की गारंटी के मुख्य बिंदु गिनाएं हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्टीट करते हुए कहा कि देश के 62 करोड़ अन्नदाता किसानों को भाजपाई अत्याचार से हम मुक्त कराएँगे और “किसान न्याय” से हर किसान के जीवन में पुनः ख़ुशहाली लाएँगे।
देश के 62 करोड़ अन्नदाता किसानों को भाजपाई अत्याचार से मुक्त कराएँगे हम।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 14, 2024
“किसान न्याय” से हर किसान के जीवन में पुनः ख़ुशहाली लाएँगे हम।
कांग्रेस पार्टी की #KisanNyay गारंटी के ये हैं 5 मुख्य बिंदु —
🌾सही दाम
MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की… pic.twitter.com/eKteu3jPUk
Lok Sabha Election: कांग्रेस पार्टी की ‘किसान न्याय’ की गारंटी के ये हैं 5 मुख्य बिंदु
- सही दाम- MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।
- क़र्ज़ा माफ़ी आयोग- किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी।
- बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफ़र- बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी।
- सही आयात-निर्यात नीति- किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी।
- GST मुक्त खेती- कृषि सामग्रियों से GST हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी।
यह भी पढ़ें- http://Citizenship Amendment Act: CAA पर प्रशासन सख्त, अफवाहों पर न दें ध्यान…चुनाव में निर्भीक होकर करें मतदान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप