बीजेपी का लगातार बढ़ रहा कुनबा, बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
Lok Sabha Election: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है, लेकिन बीजेपी में दूसरे दल के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला अभी तक थम नहीं रहा है। आज कांग्रेस के उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में बीजेपी का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया।
Lok Sabha Election: इस अवसर पर कांग्रेस से 2022 में लैंसडाउन विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी अनुकृति गोसाई ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। उनको भी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
वहीं भाजपा में शामिल होने पर अनुकृति गोसाई ने कहा कि वह मोदी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई है और उनका प्रयास है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड आत्मनिर्भर राज्य बनेगा। वही सुरेश गंगवार ने कहा कि वह मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं।
यह भी पढ़ें: UP: रेलवे ट्रैक पर मिला रेप के आरोपी का शव, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप