चचरेत गांव में 4 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत विक्षत हालत में मिला शव
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बता दें कि बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर चचरेत गांव में गुरुवार देर रात्रि को 4 वर्षीय बच्ची को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया था। देर रात्रि 11बजे बच्ची का क्षत विक्षत शव ग्रामीणों ने बरामद किया। जिसके बाद शुक्रवार को सीएचसी में बच्ची का पोस्टमार्टम करने के बाद ग्रामीण ने बच्ची का शव उठाने से मना कर दिया।
ग्रामीणों गुलदार को आदमखोर घोषित करने और परिजनो को 20 लाख का मुआवजा देने और बच्ची के पिता को वन विभाग में नौकरी देने मांग शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम और रेंजर भी मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने उनका घेराव कर दिया और मांगों पर पूरा हुए बिना शव उठाने से मना कर दिया। जिस कारण तीन घंटे तक शव को नही उठाया।
एसडीएम ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने और गांव में पिंजरा लगाने सहित अन्य मांगो पर कार्रवाई जब भरोसा दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने शव को उठाया। ग्रामीणों ने बताया यदि एक सप्ताह के भीतर आदमखोर घोषित नही किया गया और मांगे पूरी नही हुई तो आन्दोलन की चेतावनी दी है।
रिपोर्टर-प्रदीप महरा
ये भी पढ़ें: 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे CM धामी, UCC ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए समिति के साथ बैठक