सिलक्यारा सुरंग में अभी भी फंसा है ऑगर मशीन का हेड, बचाव टीम अब क्या करेगी ?
Silkyara Rescue Operation: सिलक्यारा में फंसे मजदूरों को निकालने के दौरान सुरंग में फंसी ऑगर मशीन के ब्लेड तो सोमवार तड़के काटकर निकाल लिए गए, लेकिन इस मशीन का हेड अभी भी सुरंग में फंसा हुआ है.
सोमवार दोपहर को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड सरकार के सचिव और इस ऑपरेशन के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया, ”मशीन का जो हेड होता है, वो अभी भी अंदर फंसा हुआ है. उसके लिए पाइप को भी एक मीटर काटा गया है और अभी 0.9 मीटर और काटना पड़ेगा. ऐसा करने के बाद पुश करने की कोशिश की जाएगी, ताकि हेड तक पहुंचा जा सके.”
नीरज खैरवाल ने कहा, ”उसके बाद हेड के चारों ओर के लोहे के सरिए को काटा जाएगा. हेड निकालने के बाद लोहे के सरिए और पाइप को काट काट कर आगे बढ़ा जाएगा. उसके बाद जैसे हालात होंगे उसके अनुसार विकल्पों को आज़माया जाएगा.”
ऑगर मशीन सुरंग की क्षैतिज ड्रिलिंग के दौरान फंसी थी. हालांकि सुरंग की वर्टिकल ड्रिलिंग भी रविवार से शुरू हो गई है.
खैरवाल के साथ संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव महमूद अहमद और एसडीआरएफ के डीजी भी मौजूद थे.