Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में खुला भाजपा का खाता, वोटिंग से पहले ही जीत ली ये सीट…

Lok Sabha Election
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजे तो चार जून को घोषित होंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का खाता पहले ही खुल गया है। एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत हो गई है। गुजरात की सूरत सीट पर यह कमाल हुआ है। कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात से अच्छी खबर आई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता खुल गया है। सूरत सीट पर बिना वोटिंग के ही बीजेपी जीत गई है। सूरत सीट से बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। हालांकि इसकी औपराचिक घोषणा होनी अभी बाकी है।
यह घटनाक्रम कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी के नामांकन पत्र खारिज होने के एक दिन बाद आया है, क्योंकि उनके तीन प्रस्तावकों ने जिला चुनाव अधिकारी को एक हलफनामे में दावा किया था कि उन्होंने उनके नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है।
यह भी पढ़ें: UP: अखिलेश यादव ने लालू यादव के दामाद को दिया टिकट, कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव के जीजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप