अर्जुन पासी हत्याकांड में राहुल गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, ‘मुख्य आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग’

Raebareli Murder case
Share

Raebareli Murder case :   रायबरेली में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मामले में मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

‘मुख्य आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त’

राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा कि पता चला है कि अर्जुन पासी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने सीएम योगी से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं उन्होंने मामले से संबंधित जानकारी से अवगत कराने की भी बात कही है.

छह लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार

उन्होंने पत्र में लिखा आपको(सीएम योगी) होगा कि मेरे संसदीय जनपद रायबरेली के अंतर्गत ग्राम पिछवरीया, थाना नसीराबाद के निवासी अर्जुन पासी की दिनांक 11 अगस्त 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कुल सात लोगों को नामजद किया गया था. अभी तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सातवें और मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए.

‘पीड़ित परिवार में डर का माहौल’

उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से भी मिलने गया था. मामले में मैंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी मामले की गंभीरता को लेकर बात की है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ने होने से पीड़ित परिवार में डर का माहौल है. उन्होंने सीएम से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का अनुरोध करते हुए कहा कि मुझे भी कार्रवाई के बारे में अवगत कराएं.

यह भी पढ़ें : अकाली दल के नेता के ‘रनौत साहब को रेप का बहुत तजुर्बा’ वाले बयान पर कंगना का पलटवार, कहा यह…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें