अकाली दल के नेता के ‘रनौत साहब को रेप का बहुत तजुर्बा’ वाले बयान पर कंगना का पलटवार, कहा यह…

Controversial Statement
Share

Controversial Statement : अकाली नेता के ‘कंगना रनौत को रेप का तजुर्बा’ वाले बयान पर हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लगता है कि यह लोग रेप को महत्वहीन बनाने का प्रयास करने पर तुले हैं.

एक्स अकाउंट पर शेयर किया वीडियो

दरअसल कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शिरोमणि अकाली नेता और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान रेप के मुद्दे पर बात के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन रनौत साहब को रेप का बहुत तर्जुबा है. इस पर उनसे पूछा जाता है कि आप कंगना रनौत की बात कर रहे हैं तो वह हामी भरते हैं.

यह दिया उदाहरण

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें रेप का तजुर्बा कैसे हैं तो वो कहते हैं कि जैसे आप साइकिल चलाना जानते हैं तो आपको साइकिल का तजुर्बा होता है. बता दें कि कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्या को लेकर बयान दिया था. इस बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कंगना ने कहा यह…

उनके इस बयान को पोस्ट करने के साथ कंगना ने लिखा कि ऐसा लगता है कि यह देश कभी भी बलात्कार को तुच्छ समझना बंद नहीं करेगा, आज इस वरिष्ठ राजनेता ने बलात्कार की तुलना साइकिल चलाने से की है.

‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं…’

उन्होंने लिखा इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि बलात्कार और मनोरंजन के लिए महिलाओं के खिलाफ हिंसा, इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र के मानस में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल लापरवाही से चिढ़ाने या मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है। किसी महिला का मज़ाक उड़ाओ, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता या राजनीतिज्ञ हो।

कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर दिया था विवादित बयान

कंगना के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने भी कंगना को ऐसे बयान न देने की नसीहत दी थी. पार्टी ने उनके बयान से असहमति जताई थी तो वहीं विपक्ष ने बीजेपी और कंगना पर जमकर हमला बोला था. कंगना को पार्टी की ओर से निर्देशित भी किया गया था कि वो इस प्रकार की बयानबाजी न करें.

यह भी पढ़ें : Noida : रिटायर्ड मेजर जनरल को साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, दो करोड़ रुपये की कर दी ठगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *