Lok Sabha Election: राहुल गांधी की यात्रा बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि थी: CM बिस्वा
Lok Sabha Election: असम के सीएम हिंमता बिस्वा सरमा ने आज (29 फरवरी) एकबार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों कहा आइए इस ख़बर से समझते हैं।
Lok Sabha Election: राहुल की यात्रा का BJP को मिला फल?
सीएम हिंमता बिस्वा सरमा ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जो भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं वो बीजेपी के लिए बड़ी उबलब्धि साबित है। सीएम ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा ‘क्योंकि उन्होंने (राहुल) यात्रा के लिए एक ऐसा समय चुना है जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी, तब उन्होंने असम आने का फैसला किया और सभी राम भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाई।‘
‘असम में कांग्रेस की पतन यात्रा शुरू हुई’
CM हिंमता ने आगे कहा कि पहले लोग अखबार या टेलीविजन में सुनते थे कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन जब लोगों ने राहुल गांधी को असम की सड़कों पर देखा और लोगों को साफ तौर पर एहसास हुआ कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं।
उन्होंने राहुल के साथ साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तो मुझे लगता है कि उसी दिन से कम से कम असम में कांग्रेस की पतन यात्रा शुरू हो गई और उसके बाद आपने देखा है कि क्या हो रहा है, हर दिन क्या हो रहा है। मुझे यकीन है कि 4-5 विधायकों को छोड़कर, मुझे नहीं लगता कि आने वाले दिनों में, शायद छह महीने, एक साल, दो साल, अन्य लोग कांग्रेस पार्टी में रहेंगे।’
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: ‘यूपी से आए थे, यूपी से ही जाएंगे बाहर’, भाजपा पर तंज कसते हुए बोले सपा प्रमुख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप