मुस्लिम समाज ने पंचायत कर लिया भाजपा के साथ जाने का फैसला, BJP-RLD के संयुक्त प्रत्याशी को करेंगे वोट

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर जहां एक और ठाकुर समाज ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ाई थी वहीं दूसरी ओर अब मुस्लिम समाज भाजपा के पाले में जाता दिख रहा है।
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने एक पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत में भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि सभी लोग एकजुट होकर भाजपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी संजीव बालियान का समर्थन करेंगे।
11 लोगों की गठित की गई समिति
मुस्लिम जाट समाज के लोगों ने सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के बेटे विधायक पंकज मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव बरवाला निवासी खुर्शीद आलम ने आरोप लगाया कि विधायक पंकज मलिक ने वोट मांगने का नाम पर उनके साथ अभद्रता की है. जिसकी वजह से मुस्लिम समाज में भारी रोष देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर जिसमें प्रधान खुर्शीद आलम ने उनके साथ हुई घटना पंचायत में बयान की, जिसके बाद पंचायत में 11 लोगों की समिति गठित की गई
और फैसला समिति के लोगों पर छोड़ा गया कि किस तरह का फैसला लिया जाए।
गांव-गांव घर-घर जाकर पंचायत के फैसले को लोगों को बताएंगे
समिति के लोगों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि वह इस बार समाजवादी पार्टी की कठपुतली नहीं बनेंगे और वह विकास के नाम पर वोट करेंगे उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर से सांसद व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने क्षेत्र में बहुत विकास कराए हैं और उन्होंने यह सब विकास कार्य बिना भेदभाव के कराए हैं समाजवादी पार्टी अब तक उनका इस्तेमाल करती आई है, अब वह समाजवादी पार्टी के लिए इस्तेमाल नहीं होंगे और मौके पर मौजूद सभी लोग गांव-गांव घर-घर जाकर पंचायत के फैसले को लोगों को बताएंगे।
मुस्लिम समाज ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पंचायत तो कर ली है मगर अब देखना होगा कि मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोग इस पंचायत में लिए गए निर्णय को कितना सफल बना पाएंगे।
रिपोर्ट- अरविंद चौधरी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: UP: बीजेपी ने वर्तमान सांसद का टिकट काटकर निषाद पार्टी से बनाया प्रत्याशी, विनोद कुमार बिंद देंगे TMC को टक्कर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप