योगी सरकार ने बढ़ाया बुजुर्गों का मान, वृद्धावस्था पेंशन में की प्रतिमाह 100 रुपए की बढ़ोत्तरी

लखनऊ: 1 अक्टूबर यानि आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है और इस मौके पर सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुजुर्गों को मिलने वाली Old Age Pension Increase कर दी है। International Old Age Day पर बुजुर्गों के खातों में योगी सरकार पेंशन की दूसरी किस्त भेज रही है। योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में प्रतिमाह 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस बढ़ोत्तरी का लाभ राज्य के 55 लाख से अधिक वृद्धजनों को मिलेगा।
55 लाख से अधिक वृद्धजन हुए लाभान्वित
प्रत्येक बुजुर्ग को तीन माह की पेंशन यानि 1500–1500 रुपए दिए जाएंगे योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी करते हुए बुजुर्गों को काफी राहत दी है। प्रदेश के गरीब बुजुर्गों को प्रतिमाह मिलने वाली 400 रुपए की पेंशन में 100 रुपए का इजाफा कर 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि की।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों को योगी सरकार का तोहफा
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस शुक्रवार (एक अक्टूबर) को प्रदेश में मनाया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग की ओर से 55 लाख 77 हजार से अधिक वृद्धजनों के खातों में पेंशन की धनराशि भेजी जायेगी। बता दें कि योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी करते हुए बुजुर्गों को काफी राहत दी है। प्रदेश के गरीब बुजुर्गों को प्रतिमाह मिलने वाली 400 रुपए की पेंशन में 100 रुपए का इजाफा कर 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि की।