‘वो अपने बारे में इतना बोलती हैं…कुछ कहने को नहीं बचा’, विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज

Vikramaditya Singh
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं, चौथे चरण की वोटिंग कल होनी है। यही वजह है कि सारे नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं मंडी सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीट पर कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है। दोनों में जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर तंज कसा है। कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि अभिनेत्री अपने बारे में इतना बोलती हैं कि कुछ कहने को नहीं बचा।
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उनका दिल साफ है तो उन्हें स्पीति का दौरा करना चाहिए था। अभिनेत्री कभी – कभी कहती हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली और सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे। वहीं अब बह खुद की तारीफ करने लगी हैं और कह रही हैं कि अभिताभ बच्चन के बाद वह ही एकमात्र कलाकार हैं। जिन्हें देशभर में लोग जानते हैं। वह जहां कहीं भी जाती हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है।
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने मणिपुर को लेकर कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि वह मणिपुर नहीं गईं। यदि वह मणिपुर गलती से भी चली गई होतीं तो वह लौट नहीं पातीं, क्योंकि बीजेपी सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार के जरिए इस पूर्वोतर राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है। विक्रमादित्य ने आगे कहा कि कंगना रनौत को लोगों को यह बताना चाहिए कि वो क्यों स्पीति नहीं आईं और रिकोंग पिओ से लौट गईं?
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों की जमीनों पर सपा के गुंडे कब्जा कर लेते थे, प्रतापगढ़ में बोले अमित शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप