Election 2024: PM मोदी आज पीलीभीत में भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी रामपुर में करेंगे जनसभा
Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 9 अप्रैल को पीलीभीत के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एक जनसभा भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज सुबह करीब 10:30 बजे विशेष विमान से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे. इसके बाद पीेएम मोदी वहां से हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे. वह करीब 11बजकर 55 मिनट तक जनसभा स्थल पर रहेंगे. उनके साथ मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी सुबह करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे.
Election 2024: सीएम योगी रामपुर में करेंगे जनसभा
वहीं सीएम योगी आज यानी 9 अप्रैल को रामपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह आज दोपहर करीब 12:40 बजे शिव मंदिर मैदान रठौंडा में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वह यहां से हापुड़ जाने के लिए रवाना होंगे.
Election 2024: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिसको लेकर प्रसाशन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया है. जिसमें 8 आईपीएस अफसर के साथ-साथ 12 एसपी 40 इंस्पेक्टर 12 महिला इंस्पेक्टर सहित 255 उप निरीक्षक एवं 45 महिला उप निरीक्षक के साथ-साथ पांच कंपनी पीएसी एक अर्ध सैनिक बल कंपनी 1320 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत 70 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Bastar: कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- कांग्रेस, भ्रष्टाचार की पहचान बन गई है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप