बंदियों के हाथ की पोशाक पहनेंगे बंदी गृह के अवतारी
वो बंदी गृह में जन्मे और ब्रज को कंस के अत्याचारों से मुक्त कराया। अब उस बंदी गृह के अवतारी (Shree Krishna) को जेल में निरुद्ध बंदियों के हाथों से बनी पोशाक धारण कराई जाएगी। ज़री के कपड़े पर रेशम के धागे से आस्था में तत्लीन होकर बनाई गई यह पोशाक स्वयं जेल मंत्री श्री बांके बिहारी ठाकुर जी को भेंट करेंगे।
24 मीटर कपड़े से 11 भागों में किया तैयार
इस पोशाक को बंदियों ने 24 मीटर ज़री के कपड़े पर रेशम के धागे से कारीगरी कर तैयार किया है। पोशाक में श्रीबांके बिहारी ठाकुर जी के लिए बगलबंदी, धोती, दुपट्टा, कमरबंद, श्रीविग्रह के पीछे का पर्दा, उनके विराजने के आसन सहित 11 भागों में बनाया गया है। जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए पोशाक से संबंधित आवाश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।
उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री करेंगे भेंट
15 दिन की मेहनत के बाद तैयार इस पोशाक को प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति मंदिर प्रबंधन को भेंट करेंगे। जन्माष्टमी के अवसर के लिए इस पोशाक को तैयार कराया गया है।
पोशाक की कारीगरी में इन हाथों का कमाल
कौशल विकास मिशन के तहत सोनू, पिंटू, भरत, नेहना, करन, बॉबी, शेर सिंह, राहुल नाम के कैदियों इस पोशाक को तैयार किया है। कैदियों का कहना है कि यह प्रभु कृपा ही है जो उन्हें श्रीबांके बिहारी जी को पोशाक बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ें:पीड़ाः…तो इस मधुर धुन को सुनने के लिए तरसेंगे कान