Lok Sabha Election 2024: 10 की जगह 42 गाड़ियां लेकर चल रहे थे धर्मेन्द्र यादव, मुकदमा दर्ज

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 22 मार्च को जिले की मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की अनुमति से अधिक गाड़ियां लेकर चल रहे थे।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव भी दो दिनों से जिले में रहकर क्षेत्रों में घूमकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद प्रत्याशियों के काफिले में 10 से अधिक गाड़ियां नहीं चल सकती।
वही धर्मेंद्र यादव के काफिले में 42 से अधिक गाड़ियां थी। इसी आधार पर मेंहनगर थाने में धर्मेंद्र यादव के साथ 42 अन्य लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दे की पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य गुड्डू जमाली के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: Delhi: ED की गिरफ्त से केजरीवाल ने जारी किया पहला आदेश, आतिशी से कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप