Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट, इन चेहरों पर लगाया दांव…
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12 वीं लिस्ट जारी कर दी है। अपनी इस लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की 12 वीं लिस्ट में महाराष्ट्र से एक, पंजाब से तीन, उत्तर प्रदेश से दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस लिस्ट में कुल 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश में इनको मिला टिकट
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश कि लोकसभा की जिन दो सीटों को प्रत्याशी घोषित किया है, उसमें शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया और ठाकुर विश्वजीत सिंह को फिरोजाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। देवरिया के मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कट गया है।
महाराष्ट्र में छत्रपति उदयनराजे भौंसले को बनाया उम्मीदवार
महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भौंसले, पंजाब की खडूर साहिब सीट से मंजीत सिंह मन्ना, होशियारपुर सीट से अनिता सोम प्रकाश, बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दिया गया है। पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर सीट पर अभिजीत दास बॉबी का नाम सामने आया है। इसी सीट पर TMC ने अभिषेक बनर्जी को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Bihar: 13 दिन में तीसरी बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी, गया में भरी चुनावी हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप