Tribute: ‘ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नेता थे विश्वनाथ प्रताप सिंह’

Tribute to VP Singh

Tribute to VP Singh

Share

Tribute to VP Singh: सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने अध्यक्षता की। नेताओं ने विश्वनाथ प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि स्व वीपी सिंह एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नेता थे।

Tribute to VP Singh: ‘वीपी सिंह ने मजबूत की सामाजिक न्याय की धारा’

वे बोले, वीपी सिंह ने सात दलों को मिलाकर राष्ट्रीय मोर्चा का गठन किया था। वे 2 दिसंबर 1989 को भारत के प्रधानमंत्री बने थे। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केन्दीय वाणिज्य मंत्री तथा केंद्रीय वित्त मंत्री भी बने थे। उन्होंने पिछड़ों को आरक्षण दिया तथा सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया।

Tribute to VP Singh: ‘वीपी सिंह के धेय के प्रति आरजेडी संकल्पित’

वक्ताओं ने कहा, वीपी सिंह ने जो मंडल आयोग की सिफारिश लागू की थी उसमें बहुत सारी अनुशंसाएं अभी तक लागू नहीं हो सकी हैं। राष्ट्रीय जनता दल तमाम सिफारिशों को लागू कराने के लिए उनके प्रति कृत संकल्पित है।

Tribute to VP Singh: कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जावेद इकबाल अंसारी, सिपाही लाल महतो, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय कुमार तिवारी, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, प्रमोद कुमार राम, फैयाज आलम कमाल, डॉ. कुमार राहुल सिंह, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, ई अशोक यादव, मुकुंद सिंह, अभिषेक सिंह, गुलाम रब्बानी, राजेश पाल, संटू कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, रितू जायसवाल सहित अन्य नेता रहे। सभी ने वीपी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *