Advertisement

Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में फिर BJP के साथ आएगी TDP? अमित शाह और जेपी नड्डा से बात करेंगे चंद्रबाबू नायडू

Lok Sabha Election 2024 BJP and TDP party can come together in Andhra Pradesh
Share

Lok Sabha Election 2024:

Advertisement

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे – जैसै नजदीक आ रही है वैसे – वैसे ही सियासी जोड़-घटाव का दौर भी जोर पकड़ता नजर आ रहा है। एक ओर जहां विपक्षी इंडिया गठबंधन बिखरता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी एनडीए में रोज नए साझेदारों के जुड़ने की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में अब खबर है कि आंध्र प्रदेश में एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो सकती है। बता दें कि तेलगू पार्टी के नेता औऱ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आज दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं, जिससे इन अटकलों को और बल मिला है।

Advertisement

Lok Sabha Election 2024:अमित शाह और जेपी नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं और इसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल केरल और कर्नाटक की महत्वपूर्ण पार्टी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को अलग कर देगी या उन्हे भी साथ लेकर चलेगी।

हो चुके है गिरफ्तार

बता दें कि कुछ महीने पहले चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके जेल जाने के कुछ समय बाद ही टीडीपी के नेता और पूर्व सीएम के बेटे नारा लोकेश ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब जमानत पर बाहर है।

ये भी पढ़ें – Uttrakhand News: परशुराम मंदिर के विष्णु और अयोध्या के बालक राम में है काफी समानता

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *