Lok Sabha Election 2024: बंगाल में ममता पर बरसे अमित शाह, संदेशखाली घटना पर दिया बड़ा बयान

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुेंचे। अमित शाह ने बालुरघाट में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि बंगाल की जनता ममता दीदी के कुशासन से तंग आ चुकी है। संदेशखाली जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर ममता बनर्जी राजनीति कर रही हैं।
दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2022 में भूपतिनगर में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें 3 लोग मारे गए थे। मुझे एक बात बताएं कि बम धमाका करने वालों को मजबूती से जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए या नहीं? उन्होने कहा कि हाईकोर्ट ने इसकी जांच NIA को सौंपी और ममता दीदी NIA के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को बचाना चाहती हैं, पूरा देश विकास की राह पर आगे बढ़ गया है लेकिन हमारा बंगाल पिछड़ गया है।
संदेशखाली घटना पर बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि संदेशखाली जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर ममता बनर्जी राजनीति कर रही हैं, पश्चिम बंगाल में वर्षों से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, ममता के शासन में तुष्टिकरण की नीति हावी है और वह सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए बेशर्मी से संदेशखाली के दोषियों को बचा रही हैं। उन्होने कहा कि आपने हमें 2014 में 2 सीटें और 2019 में 18 सीटें दीं। 2024 में, हमें पश्चिम बंगाल से 30 सीटें देना सुनिश्चित करें ताकि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 370+ सीटें ला सके। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद घुसपैठ बंद होगा और परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा, यह मोदी की गारंटी है।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Tamilnadu: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप