बिहार के नवादा में हजारों लीटर शराब बरामद, चार वाहन भी किए जब्त
Liquor Smuggling : बिहार में शराबबंदी लागू हुए 8 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद भी शराब तस्कर बिहार में शराब के अवैध कारोबार का कोई मौका नहीं चूकते हैं. कुछ दिनों पहले ही बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. इससे इतर भी कई बार उत्पाद विभाग और शराब तस्करों के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल चलता रहता है. एक बार फिर अवैध शराब के खिलाफ बिहार में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस बार चेकिंग के दौरान पुलिस ने हजारों लीटर तस्करी के लिए लाई गई शराब बरामद की है.
कादिरगंज थाना क्षेत्र का मामला
ताजा मामला नवादा जिला के कादिरगंज थाना का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में ग्राम पौरा से कुल 22583 लीटर विदेशी शराब, 1 ट्रक, 1 पिकअप एवं 2 मोटरसाइकिल को नवादा पुलिस ने जब्त किया है। बताते चलें कि बिहार के छपरा और सारण में बीते दिनों जहरीली शराब से तीन दर्जन से ज्यादा मौतें हुई थीं.
सीएम ने शराबबंदी पर सख्ती बरतने के दिए हैं निर्देश
इसी क्रम में मुख्यमंत्री और डीजीपी ने आदेश दिया कि शराब बंदी को सख्त किया जाए. नवादा जिला से सटे झारखंड राज्य से आने वाले बड़े वाहन और छोटी वाहनों की रजौली समेकित जांच चौकी पर चेक किया जा रहा है, लेकिन बड़ी बात तो यह है कि जांच चौकी पर वाहन चेकिंग के बाद भी शराब नवादा जिले में पहुंच रही है.
रिपोर्टः अनिल शर्मा, संवाददाता, नवादा, बिहार
यह भी पढ़ें : साहब से मदद की गुहार, बोला… थाने में मांगा जा रहा चोरी हुई भैंस का ‘आधार’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप