काराकाट: निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्या है मामला…

FIR against Pawan Singh
FIR against Pawan Singh: काराकाट से लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ आदर्श आचार सहिंता के उल्लघंन का एक मामला दर्ज करवाया गया है. ऐसे में पवन सिंह की मुसीबत बढ़ सकती हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रचार के दौरान अनुमति से अधिक चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया है.
काराकाट लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के खिलाफ कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह द्वारा रोड़ शो निकालने के लिए पांच चार पहिया वाहन की परमिशन ली गई थी. आरोप है कि उन्होंने अनुमति से अधिक 100 चार पहिया वाहनों का प्रचार के दौरान प्रयोग किया.
उन्होंने कहा कि इस मामले में संज्ञान लिया गया है और पवन सिंह के रोड़ शो पर आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला चार थानों में दर्ज किया गया है। इस मामले में चार थानों में पवन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने बताया कि अनुमंडल में आचार संहिता लागू है. इसके लिए सभी प्रखंड में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई हैं। इनकी शिकायत के आधार पर बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि पवन सिंह के रोड़ शो के लिए पांच चार चक्का गाड़ियों की परमिशन ली गई थी लेकिन मंगलवार को निकले पवन सिंह कि रोड़ शो में लगभग 100 चार चक्का गाड़ी शामिल थी। जिस पर नियुक्ति मजिस्ट्रेट ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए काराकाट थाना में अंचलाधिकारी रितेश कुमार, राजपुर, बिक्रमगंज तथा संझौली थाना में नियुक्ति मजिस्ट्रेट द्वारा पवन सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले दर्ज किया है।
रिपोर्टः अश्वनी पांडेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने ही करवाए सचिन पायलट, गजेंद्र सिंह शेखावत के फोन टैप- लोकेश शर्मा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप