साहब से मदद की गुहार, बोला… थाने में मांगा जा रहा चोरी हुई भैंस का ‘आधार’
Demand for Aadhar card of Buffalo : उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक युवक का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी भैंस चोरी हो गई. जब वह थाने में इस मामले की रिपोर्ट कराने गया तो उससे भैंस का आधार कार्ड और पहचान पत्र मांगा गया. अब युवक ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है. वहीं थाना पुलिस इस बात से इनकार कर रही है.
20 अक्टूबर की रात हुई थी चोरी
हरदोई के टड़ियावां थानाक्षेत्र के हरिहरपुर चौकी निवासी रंजीत ने बताया कि हरिहरपुर स्थित पुलिस चौकी पास उसका घर है. घर के बाहर पास टीन शेड पड़ा है। यहां हर रोज़ की तरह वो अपनी भैंस को चारा खिला कर बांध देता था. उसने आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर की रात यहां से अज्ञात चोर उसकी भैंस चोरी कर ले गया. काफी खोजबीन के बाद भी भैंस का कोई पता नहीं लग सका.
पुलिस चौकी में की थी शिकायत
इसके बाद उसने हरिहरपुर पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि पुलिस चौकी पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद फिर वह टड़ियावां थाना गया। आरोप है कि यहां पुलिसकर्मी ने बताया कि पहले भैंस का परिचय पत्र और आधार कार्ड लाइए। तब रिपोर्ट होगी।
नहीं हुई सुनवाई तो पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा पीड़ित
गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अपना दर्द बताया है। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि भैंस का आधार कार्ड व परिचय पत्र मांगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है। दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं। वहीं, एसपी नीरज जादौन के मुताबिक, सीओ हरियावां को मामले की जांच सौंपी गई है।
रिपोर्टः नसीम खान, संवाददाता, हरदोई, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : UP : मथुरा में आरएसएस की दो दिवसीय बैठक शुरू, हिंदुओं को एकजुट करने पर होगा मंथन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप