JAHANABAD: तस्करी के लिए लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने की जब्त

Liquor Smuggling
Liquor Smuggling: बिहार में पुलिस और शराब तस्करों के बीच ‘आंख मिचौली का खेल’ जारी है। इसी क्रम में जहानाबाद में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने काफी मात्रा में तस्करी के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी है। यह शराब एक ट्रक द्वारा लाई जा रही थी। जांच के दौरान इस मामले का राज खुला।
Liquor Smuggling: मखदुमपुर पुलिस ने की कार्रवाई
जिले के मखदुमपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच शुरू की। इसमें पुलिस ने एक ट्रक से शराब की खेप बरामद की है। शराब तस्कर ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए ट्रक के केबिन में मच्छदानी से दबा कर इसे छिपाया था।
92 कार्टन शराब बरामद
जब पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने आना-कानी की लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की एवं ट्रक की जांच की तो ट्रक के केबिन में शराब मिली। थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया है कि जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में 92 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली है जो 812 लीटर है.
झारखंड से लाई गई थी बिहार
जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक झारखंड नंबर का बताया जाता है तथा चालक भी झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो सिंग का रहने वाला सागर कुमार रवानी है। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा, शराब तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसके गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से शराब तस्करी की जा रही है। ये शराब बिहार के हाजीपुर भेजी जा रही थी।
रिपोर्टः पंकज, संवाददाता, जहानाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें: Kaimur: खराब हुई बच्ची की आंख, परिजन और अस्पताल प्रशासन का आरोप-प्रत्यारोप
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar