Bihar Crime: शराब तस्करी रोकने गई पुलिस पर हमला, दरोगा की मौत, सिपाही घायल

Liquor Smugglers Attack Police

Liquor Smugglers Attack Police

Share

Liquor Smugglers Attack Police: बिहार में शराबबंदी रोकना भी अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस टीम पर हमला करने में भी गुरेज नहीं करते। ऐसी ही एक घटना बिहार के बेगूसराय में सामने आई है। यहां शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर तस्करों ने हमला बोल दिया। घटना में एक दरोगा शहीद हो गया तो वहीं एक अन्य पुलिस जवान घायल हो गया।

Liquor Smugglers Attack Police: नावकोठी थाना क्षेत्र की घटना

घटना जिला बेसूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल की है। यहां बीती रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जोरदार हमला किया है। जिससे कि एक एसआई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक होमगार्ड का जवान घायल है जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।

आल्टो कार में शराब तस्करी की थी सूचना

शहीद दरोगा की पहचान नावकोठी थाना में पदस्थापित खमास चौधरी के रूप में की गई है। वहीं घायल सिपाही की पहचान बालेश्वर यादव के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नावकोठी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार से शराब की बड़ी खेप मंगाई जा रही है।

कार से रौंदा

इसी सूचना पर खामास चौधरी दलबल के साथ छतौना पुल के नजदीक खड़े थे और जैसे ही अल्टो कार पहुंची उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने पुलिस को देखकर कार की स्पीड बढ़ा दी और सड़क पर खड़े समास चौधरी सहित एक होमगार्ड के जवान को रौंदते हुए फरार हो गई है।

आल्टो मालिक हिरासत में

अन्य पुलिस के जवानों ने अगल-बगल भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर अल्टो कार के मालिक को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी कार बरामद नहीं की जा सकी है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: कल से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर जाएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, साधु-संतों से करेंगे अहम चर्चा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar