Advertisement

शादी से पहले करा लेने चाहिये ये टेस्ट , नहीं तो भविष्य में आ सकती हैं ये परेशानियां

शादी से पहले टेस्ट
Share
Advertisement

शादियों का सीजन जारी है. भारत में शादियां काफी रीति-रिवाजों के साथ की जाती है. शादी से पहले लड़के और लड़की की कुंडली मिलवाई जाती है. कुंडली मिलने के बाद ही कोई रिश्ता बन पाता है. अकसर शादी से पहले लड़का और लड़की में कई तरह की चीजें देखी जाती हैं, जैसे बर्ताव, रहन-सहन, आदि. लेकिन एक चीज ऐसी है जिसपर आमतौर पर किसी का ध्यान नहीं जाता, वो है मेडिकल फिटनेस. शादी से पहले मेडिकल फिटनेस टेस्ट की जांच कराने से जोड़े के बीच का मजबूत रिश्ता होने के साथ ही स्वस्थ भी बना रहता है.

Advertisement

अगर आप भी किसी के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने साथी के मेडिकल स्टेटस के बारे में पता होना काफी जरूरी होता है. शादी से पहले सभी को अपने पार्टनर के 4 मेडिकल टेस्ट जरूर करवाने चाहिए, ताकि आपको आने वाले दाम्पत्य जिंदगी में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. आइए आपको बताते हैं इन टेस्ट्स के बारे में

इनफर्टिलिटी टेस्ट- पुरुषों के शुक्राण sperm और महिलाओं की ओवरी हेल्थ के बारे में जानने के लिए इस टेस्ट को करवाना बेहद जरूरी होता है. इससे शरीर में इनफर्टिलिटी से जुड़े किसी भी लक्षण की जानकारी की जा सकती है. आप भविष्य में बेबी प्लानिंग या फिर आपकी नॉर्मल सेक्सुअल लाइफ के लिए यह काफी जरूरी होता है.

ब्लड ग्रुप टेस्ट- ये टेस्ट कोई बहुत जरूरी नहीं होता है, लेकिन अगर आप भविष्य में फैमिली प्लानिंग करना चाहते हैं तो आपको ये टेस्ट करवा लेना चाहिए. यह जरूरी होता है कि आपका और आपके पार्टनर का आरएच फेक्टर Rh factor एक सा हो. अगर आप दोनों के ब्लड ग्रुप एक से नहीं होते तो इससे प्रेग्नेंसी के दौरान काफी समस्याएं हो सकती हैं.

जेनेटिक डिजीज टेस्ट- शादी से पहले जोड़े को जेनेटिक टेस्ट जरूर करवाना चाहिए, क्योंकि आनुवांशिक बीमारियां एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में ट्रांसफर हो सकती हैं. ऐसे में ये जरूरी होता है कि शादी से पहले जेनेटिक टेस्ट करवा लें. जेनेटिक बीमारियों में स्तन कैंसर, पेट का कैंसर, किडनी डिजीज और डायबिटीज शामिल हैं. इन बीमारियों के बारे में अगर पहले ही जानकारी हो जाए तो इलाज किया जा सकता है. जिससे आगे कोई परेशानी ना आए.

सेक्शुअल डिजीज टेस्ट- आजकल के समय में शादी से पहले यौन संबंध बनाना काफी आम हो गया है. ऐसे में आवश्यक है कि आप सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का चेकअप करवा लें. इन बीमारियों में एचआईवी एड्स, गोनोरिया, हार्स, हेपेटाइटिस सी जैसे गंभीर रोग शामिल हैं. ये कुछ ऐसी बीमारिया है जो असुरक्षित यौन संबंध बनाने से फैलती है। इनमें से ज्यादातर बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में एसटीडी टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिये. अगर इस टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आप भविष्य होने वाली बड़ी परेशानी से पहले ही बच सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें