Advertisement

Benefits of Spinach: पालक खाने से हो सकते हैं ये फायदे, जानें

पालक के फायदे
Share
Advertisement

पालक के फायदे: हरे रंग की पत्तेदार सब्जियों में आपने पालक का नाम तो जरूर सुना होगा। पालक का उपयोग भारत में काफी अधिक मात्रा में किया जाता है। इसे अंग्रेजी भाषा में स्पिनेच (Spinach) के नाम से जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम स्पिनासिया ओलेरेसिया है। पालक को गुणों के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है।

Advertisement

सेवॉय पालक (savoy spinach)

यह एक खास किस्म का पालक है, जिसमें पत्ते सिकुड़े हुए तथा हरे गाढ़े रंग के होते हैं। इस पालक की एक प्रजाती का नाम ब्लूम्सडेल है। इस पालक का कोई भी व्यंजन खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।

सेमी-सेवॉय पालक (Semi-Savoy Spinach)

पालक की इस प्रजाति को काफी लोकप्रिय माना जाता है। सेवॉय पालक की तुलना में इस पालक की पत्तियां कम सिकुड़ी हुई होती हैं। इस पालक को घर पर भी उगाया जा सकता है। इसमें पौष्टिक गुणों की भरपूरता होती है।

स्मूथ-लीफ पालक (smooth-leaf spinach)

इस पालक की पत्तियां सेवॉय पालक और सेमी-सेवॉय पालक की तुलना में ज्यादा चौड़ी और स्मूथ होती हैं। ये पालक आसानी से साफ हो जाती है।

Benefits of Spinach: पालक के फायदे

पालक सेहत के लिए है काफी फायदेमंद

पालक का सेवन करना सेहत के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। ये कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में मददगार है।

वजन कम करने में सहायक (Spinach for Weight Loss)

आज के समय में खान-पान के कारण शरीर का वजन बढ़ जाता है। इसलिए पालक का सेवन करना चाहिए। इसमें वजन घटाने से संबंधित गुण पाए जाते हैं। वजन कम करने के लिए सबसे जरुरी है कि आप कैलोरी की कम मात्रा का सेवन करें। पालक में कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। जिसे अपने भोजन में शामिल कर आप अपने बढ़ते वजन को रोक सकते हैं।

मस्तिष्क स्वास्थ्य और तंत्रिका तंत्र के लिए फायदेमंद

पालक में कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है। कैल्शियम नर्वस सिस्टम के कार्य को सामान्य रुप से चलाने में सहायता करता है। पालक मस्तिष्क के लिए उपयोगी विटामिन-के, ल्यूटिन, फोलेट और बीटा जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

एंटी-इन्फ्लामेट्री के रुप में (as an anti-inflammatory)

आपके स्वास्थ्य को मजबूत रखने के लिए पालक एंटी-इन्फेलामेट्री के रुप में कार्य करता है। एंटी-इन्फ्लामेट्री क्रिया सूजन को कम करने और क्रानिक इन्फ्लेमेशन को ठीक करने का गुण रखती है।

यह भी पढ़ें- गाजर खाने से मिल सकते हैं ये फायदे, जानें कैसे करें उपयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *