Advertisement

बेटी की विदाई में ये 4 चीजें नहीं देनी चाहिए

Share
Advertisement

हर माता-पिता शादी के वक्त अपनी बेटी को सदा सुखी और सुहागिन रहने की दुआएं देते हैं. वे हमेशा यही चाहते हैं कि उनकी बेटी को एक प्रेम करने वाला पति और स्नेह देने वाला ससुराल मिले. शादियों में बेटियों को उपहार देने की परंपरा भी सदियों पुरानी है. अपनी क्षमता और श्रद्धा के अनुसार, प्रत्येक मां-बाप बेटी को शादी के वक्त कुछ न कुछ उपहार जरूर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदाई के वक्त बेटी को चार चीजें कभी नहीं देनी चाहिए.

Advertisement

अचार डालेगा रिश्तों में खटास
ज्योतिष के अनुसार विदाई के समय बेटी को अचार देने से उसके जीवन में खटास आ सकती है. अचार का स्वाद खट्टा होने के कारण इसे देना उचित नहीं माना जाता है. अगर आप अपनी बेटी को अपने हाथ का बना अचार देना चाहते हैं तो शादी के बाद उसके घर जाकर बाजार से सामग्री ले कर आचार बना दें.

झाड़ू कभी न दें
मान्यता है कि झाड़ू में स्वयं मां लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेटी को विदाई के समय कभी भी झाडू नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से बेटी का घर-दुनिया कभी सुखी नहीं रहती है. उनका जीवन हमेशा दुखों से भरा रहेगा. इसलिए शादी के बाद कभी भी इस एक चीज को विदाई में ना दें.

तेज उपकरण न दें
बेटी को विदाई के समय कभी सूई न दें. कहते हैं कि बहन या बेटी को विदाई के समय सूई भेंट करने से रिश्तों में मधुरता की बजाय कटुता आने लगती है. आपको सूई के समान नुकीले उपकरण भी बेटी को विदाई में देने से बचना चाहिए.

छलनी होंगे संबंध खराब
विदाई के समय भूल से भी बेटी को आटे की छलनी नहीं देनी चाहिए. बेटियों को आटे की छलनी देने से उनका सुखी जीवन प्रभावित हो सकता है. इसलिए यह गलती कभी न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें