Advertisement

नकारात्मक शब्दों से अंधेरे में जा सकता है आपके बच्चों का भविष्य जानें, कैसे

Share
Advertisement

बच्चों को लेकर आज हम ऐसी बात बताएंगे जिसे जानकर आप परिवार में खुशहाली लाने का काम कर सकते हैं। आपकी घर की खुशहाली जाने अनजाने आपके  बच्चों के उज्जवल भविष्य पर निर्भर करती है। आ आखिर कैसे आप  अपने बच्चों को औरों के बच्चों से अलग बना सकते हैं इस पर भी चर्चा करेंगे। आज से ही ध्यान रखें कुछ ऐसे शब्द जिनका प्रयोग करना आप अपने बच्चों से जल्द से जल्द छोड़ दें यही एक जरिया  है अपने बच्चों  को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचाने का

Advertisement

तुम पागल हो

आम तौर पर घरों में बच्चों को उम्र में उनसे बड़े लोग गुस्से में आकर तुम पागल हो  कह देते हैं हो सकता हो वो शब्द आपको बहुत आम लग रहे हों लेकिन जानकारों की मानें तो हर नकारात्मक शब्द का बच्चों के मस्तिष्क पर बहुत बुरा  प्रभाव डालते हैं। कहा तो ये  भी जाता है कभी  कभी  विज्ञान का नियम  Law of Attraction  काम करने लगता है।

तुम किसी काम के नहीं हो

कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि जब आपका बच्चा किसी काम को करने में गलती कर देता है, तो कई लोग परेशान होकरृ अपने बच्चों को कहने लगते हैं तुम किसी काम के नहीं हो ऐसे शब्द एक पढ़े लिखे अभिभावक के मुंह से अच्छे नहीं लगते हैं। जानकारों की माने तो शब्दों  का बड़ा असर  होता है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि  तुम किसी काम के नहीं हो । इस तरह के शब्द बच्चों में हीन भावना जैसी गंदी आदत को भी डाल देते हैं।

गाली देना

बच्चों को कभी भी गाली न दें। गाली सुनने से बच्चों के मन में नेगेटिविटी आती है जिससे उनके मेंटल लेवल पर भी इसका असर पड़ता है। बच्चा भी गाली देना सीख जाता है इसलिए बच्चों को कभी भी गाली न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *