Advertisement

भारत में Corona के मामलों में 17 फीसदी गिरावट, 24 घंटों में 1,675 नए केस 31 मौतें दर्ज

Share
Advertisement

New Delhi: कोरोना की रफ्तार अब देश में धीमे होती हुई दिखाई पड़ रही है। बता दें कल के मुकाबले कोरोना के केसों में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। लेकिन गिरते केसों के साथ हमें इसके खतरों को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने की जरुरत है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ अब देश में गिरते हुए दिख रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में Covid 19 के 1,675  नए केस सामने आए हैं, वहीं 31 मरीजों की इससे मौत भी हो गई है।

Advertisement

हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केसों में गिरावट दर्ज तो किया गया है। लेकिन मौत के आंकड़ों ने लोगों की चिंता फिर बढ़ा दी है। देश में फिलहाल कोरोना के आज तक के आकड़ों की बात करें तो इसके बाद एक्टिव केस मामलों की संख्‍या 14,841 हो गई है। यह कल के मुकाबले कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 1,635 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। जिसके बाद से भारत में रिकवरी रेट 17 फीसदी  तक पहुंच गई है। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय इसपर कड़ी निगरानी बनाए रखा हुआ है। इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,40,068 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की कड़ी निगरानी

हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी कोरोना के आकड़ों में साफ देखा जा सकता है की पिछले हफ्तों से Corona Case में आ रहें केस में गिरावट देखी जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 191 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी अब कोरोना के केसों में कमी देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *