पत्नी को चांद का टुकड़ा किया गिफ्ट, जानें किसने किया ये अनोखा कारनामा?

Share

वैसे अपने एक डॉयलाग तो सुना ही होगा कि कुछ लोग कई बार कहते हैं कि हम तुम्हें इतना मानते हैं कि तुम्हारे लिए आसमान से तारे तोड़ लाएंगे।फिल्मी दुनिया की बात करें तो हीरो अपनी हीरोइन का कंपेरिजन चांद की खूबसूरती के साथ करते अक्सर नजर आते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक देश में ऐसा भी कोई शख्स है जो अपनी पत्नी के लिए चांद का टुकड़ा खरीद लाया है।

हरीश महाजन ने किया कारनामा

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के शाहपुर में रहने वाले हरीश महाजन ने ये कारनामा कर दिखाया है, हरीश महाजन ने अपनी धर्मपत्नी पूजा सूद के जन्मदिवस पर चांद का वो टुकड़ा लाकर गिफ्ट किया है जिसकी पूजा ने कभी सपने में भी कल्पना नहीं की थी। दरअसल, हरीश महाजन पेशे से एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं जो कि चंडीगढ़ में देवभूमि रियल एस्टेट नाम से अपनी कम्पनी रन करते हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी के जरिए चांद के लेक ऑफ ड्रीम्स नामक स्थान पर एक एकड़ जमीन खरीदी है और उसकी रजिस्ट्री के कागज़ात अपनी बीवी के जन्मदिवस के खास मौके पर उसे उपहार के तौर पर दिया है।

हरीश की धर्मपत्नी अपने पति के इस स्पेशन प्यार से काफी ज्यादा खुश हैं और इसे सपना साकार होने जैसा नहीं बल्कि ऐसा तो सपने में भी कभी न सोचने की बात कह हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह से ही कई सहेलियों, नाते रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं । हर कोई उन्हें इस खूबसूरत और खास तोहफे के लिये बधाई दे रहा है।  उन्होंने कहा कि भले ही वो चांद पर जा सकें या न जाएं मगर आने वाली उनकी पुस्तों के लिये ये गिफ़्ट जरूर फायदे का सौदा साबित होगा।

वहीं, हरीश महाजन की मानें तो उन्होंने ये सब अपनी बीवी के प्रति अपने प्रेम के चलते किया है. उन्होंने कहा कि ये सब करना आसान नहीं था, लेकिन बीवी के प्यार के आगे ये कुछ भी नहीं था. उन्होंने कहा कि पहले तो ये काम बड़ा पेचीदा था, मगर जब उन्होंने रिसर्च किया तो पाया कि देश की बड़ी हस्तियों और कुछ लोगों ने चांद पर न्यूयॉर्क की एक एजेंसी के जरिए जमीन खरीदी है, तो उन्होंने भी ऑनलाइन अप्लाई किया और आज उसमें उन्हें सफलता भी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *