Advertisement

दूसरों की पर्सनल चीजें न करें इस्तेमाल, वरना जीवन पर पड़ सकता है बूरा असर

Share

दूसरों की इन चीजों के इस्तेमाल करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है और ये आदत आपको हानि भी पहुंचा सकती है।

kabhi na maange ye chiz
Share
Advertisement

हम अक्सर दूसरों के चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बचपने से हमें ‘शेयरिंग इज केयरिंग’ की बातें सिखाई जाती हैं। हालांकि, आपस में चीजें शेयर करना अच्छी बात होती है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सभी चीजें मांगकर इस्तेमाल करने के लिए नहीं होतीं।खासकर दूसरों की पर्सनल चीजें कभी नहीं मांगकर इस्तेमाल करनी चाहिए। लोग कपड़े, घड़ी और जूते-चप्पल जैसी चीजें दूसरों से मांग लेते हैं, लेकिन इसे वास्तु शास्त्र में गलत बताया गया है। वहीं, इन चीजों के लेन-देन से बचना चाहिए।

Advertisement

आइए, जानते हैं कौन सी चीजें दूसरों से मांगकर इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए-

अंगूठी – दूसरे की अंगूठी अपनी ऊंगली में कभी न पहनें। फिर चाहे अंगूठी किसी धातु की हो या रत्न की। रत्न और धातु किसी न किसी राशि और ग्रहों से संबंधित होते हैं, इसलिए दूसरे की अंगूठी पहनने से ग्रहों का विपरीत प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है।

जूते-चप्पल – शास्त्रों में कहा गया है कि शनि का वास मनुष्य के पैरों में होता है। यदि आप किसी दूसरे के जूते-चप्पल पहनते हैं तो इससे शनि का प्रकोप आपके ऊपर पड़ सकता है।

कलम – कलम या पेंसिल भी जरूरत पड़ने पर हम किसी से भी मांग लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपको आर्थिक क्षेत्र में हानि हो सकती है। अगर आपने किसी से कलम मांगा भी हैं तो उसे अपने पास न रखें।

घड़ी – दूसरे की घड़ी मांगकर पहनने से नुकसान हो सकता है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की घड़ी पहनते हैं, जिसका समय बुरा या मुश्किल भरा चल रहा है तो इसका प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *