Advertisement

शांत और कम भीड़ भाड़ वालों के लिए बेस्ट हैं छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहें, जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान

Share
Advertisement

मानसून के सीजन में हरियाली देखने का मजा ही अलग होता है। क्योंकि बारिश के मौसम के बाद प्रकृति की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है तो अगर आप भी Nature Lover हैं तो छत्तीसगढ़ की इन इन खूबसूरत जगहों को घूम के एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आपको हरियाली, झरने और जंगल देखने को मिलेगें जो कि किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

Advertisement

जगदलपुर(Jagdalpur)

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित है यहां की प्राकृतिक सौंर्दयता इस जगह को और भी ज्यादा लोकप्रिय बनाती है। यह शहर स्मारकों, झीलों, झरनों और जंगलों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है और अगर आप शांति चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए एकदम बेस्ट है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के इस जगदलपुर शहर को सांस्कृतिक परंपराओ के लिए भी जाना जाता है और अगर आप सांस्कृतिक प्रेमी हैं तो आपके लिए जगदलपुर एकदम सही जगह है।

चर्रे मर्रे झरना (Charre Marre Waterfalls)

बारिश के मौसम में झरनों की खूबसूरती का नजारा एकदम देखने लायक होता है। ऐसा एक सुंदर झरना छत्तीसगढ़ में है जिसकी उंचाई 16 मीटर उंची है। यह झरना हरी भरी पहाड़ियों के बीच से होकर बहता है। इसे देखने से ही मन को काफी शांति मिलती है साथ ही यहां का शांत प्रिय वातावरण आपको सुकून पहुंचा सकता है।

मडकू द्वीप (Madku Dweep)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित मड्कू द्वीप बेहद ही सुंदर और आकर्षित जगह है। आप लोग सोच रहें होगें की इसका नाम आखिर इतना अजीब क्यों रखा गया है दरअसल इस द्वीप का आकार मेंढक की शेप में होने की वजह से इसे मड्कू द्वीप कहा जाता है। इस द्वीप का क्षेत्रफल लगभग 24 हेक्टेयर है साथ ही ये द्वीफ हरियाली से भरा हुआ है। यह द्वीप अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए भी जाना जाता है यहां के प्राचीन मंदिर और ऐतिहासिक पुरात्तव यहां की शोभा को और भी ज्यादा बढ़ाते हैं।

सिरपुर (Sirpur)

छत्तीसगढ़ में स्थित सिरपुर एक छोटा सा गांव है। सिरपुर अपनी बौद्धिक परंपरा के लिए भी जाना जाता है। यहां कई ऐसी वस्तुएं हैं जो कि काफी प्रेरणादायक हैं। सिरपुर अपनी  ऐतिहासिक कलाकृतियों और मंदिरों के अजूबों के लिए जाना जाता है।

इंद्रावती नेशनल पार्क (Indravati National Park)

अगर आप वाइल्ड लाइफ देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो छत्तीसगढ़ का इंद्रावती नेशनल पार्क भी आप लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यहां आपको बड़ी संख्या वाइल्ड एनिमल देखने को मिलेगें। इसके साथ ही घने वनस्पतियों से घिरा एक बेहद ही खूबसूरत पार्क देखने को मिलेगा जिसकी खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी। यहां पर आपको कई जानवर देखने के भी मिलेगें जैसे कि नीलगाय, ब्लैक बक, सांभर, गौर, बाघ, तेंदुआ, चीतल, सुस्त भालू और अनगिनत अन्य प्रजातियों के साथ पार्क में दुर्लभ और लुप्त हुई जंगली एशियाई भैंस भी देखने को मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *