Advertisement

डेटिंग ऐप पर पार्टनर बनाने के अद्भुत तरीके, देखिए अन्नू का अनुभव

Share
Advertisement

भाई डेटिंग एप का जमाना है। अब ‘लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में’ वाला लॉजिक नहीं है, बल्कि कुछ लेफ्ट या राइट स्वाइप हो गया है। इसी बीच हमारी मिस अन्नू ने भी डेटिंग एप में अकाउंट बना ही लिया। मिस अन्नू को नहीं जानते? अरे वही मेरे सामने वाले सिस्टम पर जो लड़की बैठती है। मिस अन्नू बेचारी थोड़ा अकेलापन महसूस कर रही थीं, तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना नए जमाने के तरीकों से अपने लिए एक साथी ढूंढ लिया जाए। बस फिर क्या था, तैयारी की और मिस अन्नू ने अपनी सबसे अच्छी तस्वीरों को चुनकर अपलोड कर दिया और बना ली प्रोफाइल अन्नू ने जो ऑनलाइन पर्पल कलर की शर्ट मंगाई उसका भी फोटो अपलोड कर दिया था।

Advertisement

प्रोफाइल बनाने के बाद लेफ्ट स्वाइप और राइट स्वाइप का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे बड़ी समस्या तो राइट स्वाइप करने के बाद ही शुरू हुई। अरे भाई डेटिंग एप ना हुआ अलादीन का चिराग हो गया जिसे घिसते ही लड़कों की बहार आ गई। सबसे पहले तो मिस अन्नू खुश हुईं, लेकिन ये क्या? लड़कों ने अजीब-अजीब बातें करना शुरू कर दिया। अब देखिए मिस अन्नू डेटिंग एप के मामले में नई हैं। इसलिए उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

डेटिंग एप्स पर किस तरह की बातें होती हैं वो तो उन्हें पता ही नहीं था। हुआ यूं कि क्रिंज वाली कुछ पिक अप लाइन्स को पढ़ते ही मिस अन्नू की हालत खराब हो गई। इतनी अजीब बातें होने लगीं कि मिस अन्नू को समझ ही नहीं आया।

डेटिंग एप्स पर होने वाली शायरी

अन्नू को पता ही नहीं था कि ये शायरी असल में क्रिंज लाइन्स होती हैं। अब मिस अन्नू
को आए मैसेज को ही देख लीजिए।

  • अब मुझे लग रहा है कि हमारी शादी बस हो ही गई है
  • तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा , साल बदलेगा पर दिल का हाल नहीं बदलेगा !
  • कार में पॉलिश कर के भी कार उतनी शाइन नहीं करती, जितना तुम बिना मेकअप के करती हो !
  • तुम्हारे प्यार का इन्वर्टर जबसे इस दिल में लगाया है, तब से इस दिल की बैटरी लो नहीं होती है !
  • मुझे अंधेरे से डर लगता है, क्या तुम मेरा साथ दे सकती हो अन्नू।
  • मेरे पास मां है, बहन है बस वो ही नहीं है जो कहे जानू छोड़ो ना सासु मां देख लेंगी।

जी हां, इन लाइन्स को पढ़कर शायद आप भी मिस अन्नू की तरह चकरा गए होंगे। प्यारी सी अन्नू को समझ ही नहीं आया कि वो इतने शायरों का क्या करें? कुछ मैसेज पढ़कर तो ये लगा कि सिंगल रहना ही बेहतर है। अब हमेशा तो इस तरह की बात नहीं की जा सकती है ना। पर बेचारी अन्नू को इस तरह की फर्जी रोमांटिक शायरी झेलनी ही पड़ गई। समझने वाली बात ये है कि डेटिंग एप के एक्सपीरियंस के बाद उन्हें इंडियन मेंटालिटी के बारे में पता चला। आखिर डेटिंग एप्स पर लड़के किस तरह से लड़की पटाते हैं।

हाय, मार गई तेरी जुदाई

आपको बता दें कि किसी को अगर लड़की पटाना है तो ढेर सारे सैड इमोजी भेजिए। शायद आपके इमोशन्स उसे समझ में आ जाएं। यही लॉजिक लगाया जाता है डेटिंग एप्स में भी। तभी तो बार-बार डेटिंग एप्स में इमोजी शेयर किए जाते हैं।

तारीफ करूं क्या उसकी

आखिरी लॉजिक है तारीफ का लॉजिक, बस उस लड़की की तारीफ करते रहों, शायद वो पट जाए। आखिर तारीफ किसे पसंद नहीं होती, पर डेटिंग एप्स में तारीफ कुछ अलग ही लेवल पर ले जाते हैं लोग। चेहरा, बाल, हंसी की छोड़िए आपके भेजे हुए इमोजी की भी तारीफ होने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *