Advertisement

9 फीसद लड़कियां करती हैं तंबाकू का सेवन, देंखे ये रिपोर्ट

Share
Advertisement

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (एनएफ़एचएस 2019-21) की रिपोर्ट के मुताबिक , देश में 15 या 15 साल से बड़ी 9 फ़ीसदी लड़कियां या महिलाएं किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करती हैं।

Advertisement

ग्रामीण भारत में महिलाओं का ये आंकड़ा शहरों का लगभग दोगुना यानी 10.5 प्रतिशत है। शहर में 5.4 फ़ीसदी महिलाएं तंबाकू का इस्तेमाल करती हैं।

वहीं जहां तक पुरूषों की बात है तो ग्रामीण क्षेत्र के पुरूष शहरों की तुलना में कम ही तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू का सेवन करने वाले कुल आबादी का महज 38 फीसद ग्रामीण है और 42.7 फीसद शहरी । शहरी इलाकों में कुल तंबाकू उपभोक्ताओं में पुरूषों का अनुपात 28.8 फीसद है जबकि महिलाओं का 5.4 फीसद।

हालांकि देश में शराब पीने वाली महिलाओं का आंकड़ा इस उम्र वर्ग में केवल 1.3 प्रतिशत रहा। वहीं 15 या 15 साल से बड़े पुरूषों में करीबन 19 फीसद ने ये स्वीकार किया कि उसने कभी न कभी शराब पी है। शराब पीने वाले कुल लोगों में ग्रमीणों का हिस्सा 19.9 फीसद रहा जबकि शहरों में 16.5 फीसद।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण – 5 ने ये आंकड़े करीबन 6,36,699 घरों से पूछताछ कर जुटाए। इसमें महिलाओं की संख्य 7,24,115 थी जबकि पुरूषों की 101839 . ये सर्वेक्षण दो चरणों में किया गया – फेज 1 के तहत जून 2019 से जनवरी 2020 तक और फेज 2 की समयावधि रही जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें