Advertisement

मच्छर भगाने वाले कॉइल से 6 लोगों की मौत ,आप भी हो जाएं सावधान

Share
Advertisement

दिल्ली का एक परिवार मच्छर भगाने वाला कॉइल जलाकर सोने चला गया। घर के खिड़की और दरवाजे बंद थे। इससे कमरे में धुआं भर गया और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भगाने वाले कॉइल से 6 लोगों की हो गई। दिल्ली का एक परिवार मच्छर भगाने वाला कॉइल जलाकर सोने चला गया। घर के खिड़की और दरवाजे बंद थे। इससे कमरे में धुआं भर गया और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकली।

Advertisement

इसी बीच कॉइल की आग गद्दे पर गिरी और कमरे में आग लग गई। इस वजह से सोते समय 6 लोगों मौत हो गई। वहीं 2 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। गर्मी के मौसम में मच्छर बढ़ जाते हैं। इससे बचने के लिए आप सब भी दिल्ली के इस परिवार की तरह सोते टाइम कॉइल, अगरबत्ती या दूसरे रेप्लिकेंट इस्तेमाल करते होंगे।

क्या आप जानते हैं कि मच्‍छरों से निजात देने वाले यही रेप्लिकेंट कई तरह की बीमारियों का कारण है। इसके जहरीले धुएं से जान तक जा सकती है। ऐसे में मच्छरों के हमले से खुद को बचाने का क्या उपाय है।

डॉ. शुचिन बजाज, फाउंडर डायरेक्टर, उजाला सिग्नस अस्पताल, दिल्ली और डॉ. अरुणेश कुमार, पल्मनोलॉजिस्ट, लंग स्पेशलिस्ट, पारस हॉस्पिटल गुरुग्राम

सवाल: मच्छर मारने वाली कॉइल क्यों डेंजरेस है?
जवाब: मच्छर मारने वाली कॉइल और अगरबत्ती में पायरेथ्रिन पेस्टीसाइड, डाईक्लोरो-डाईफेनाइल-ट्राईक्लोरोइथेन(DDT), कार्बन फॉस्फोरस जैसे हानिकारक तत्व होते हैं।

अगर बंद कमरे में रातभर या कुछ घंटे तक कॉइल या अगरबत्ती जलाकर सोते हैं तो कमरे के अंदर की गैस बाहर नहीं निकल पाती। पूरे कमरे में कार्बन मोनोक्साइड भर जाती है। ऑक्सीजन की मात्रा घटने लगती है।
धीरे-धीरे कार्बन मोनोक्साइड कमरे में मौजूद लोगों के शरीर में भरने लगता है। जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और दम घुटने से मौत होने की पॉसिबिलिटी बढ़ जाती है।

कॉइल पर हुए यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी की एक रिसर्च में यह पाया गया कि मच्छर मारने वाली एक कॉइल जलाने से लगभग 100 सिगरेट जितना धुआं निकलता है। इसका मतलब यह सिगरेट से भी ज्यादा डेंजरस होती है।

सवाल: यह मॉस्किटो कॉइल या अगरबत्ती काम कैसे करती है?
जवाब: इसमें मच्छर मारने के उत्पादकों के साथ-साथ ऐसे भी केमिकल होते हैं, जो कॉइल या अगरबत्ती को धीरे-धीरे जलने के लायक बनाते हैं।

यह दो तरह से काम करती है। इनमें मौजूद कीटनाशक मच्छरों को मारते हैं जबकि उनमें मौजूद सुगंधित चीजें मच्छरों को दूर भगाते हैं। मच्छर भगाने के लिए आमतौर से इन 8 चीजों का इस्तेमाल करते हैं…

कॉइल
लिक्विड
अगरबत्ती
फास्ट कार्ड
क्रीम
रोल ऑन
रैकेट
मच्छरदानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें