Leave For Bengaluru : रोहित शर्मा बेंगलुरु के लिए रवाना, न्यूजीलैंड के साथ होगा मुकाबला

Leave For Bengaluru : भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। रोहित शर्मा बेंगलुरु के लिए रवाना भी हो गए हैं। इससे पहले विराट कोहली बेंगलुरु रवाना हुए थे। पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच हराया है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज होगी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। बैंगल चिन्नास्वामी स्टेडियम दूसरे मैच की बात करें तो 24 से 28 अक्टूबर को मुकाबला होगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट की बात करें तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 1 से 5 नवंबर के बीच होना है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,
न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
RMPSU: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप