Ind Vs SL Series: श्रीलंका से आखिरी मैच आज, टीम में बदलाव संभव, यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है. धर्मशाला में ही टीम इंडिया को ये मुकाबला खेलना है, जहां बीते दिन भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम की है. ऐसे में टीम इंडिया के पास आखिरी मैच में कुछ बदलाव करने और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. इस सीरीज के बाद भारत टेस्ट सीरीज खेलेगा. कुछ खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.
ईशान किशन को आराम तय
बता दे कि धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन को चोट लग गई थी. बल्लेबाजी करते वक्त ईशान किशन के बॉल सिर पर लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. ईशान किशन को अस्पताल में छुट्टी मिल गई है, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें आराम मिल सकता है. ईशान किशन की जगह मयंक अग्रवाल का खेलना तय माना जा रहा है.
किसे मिल सकता है मौका?
कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज़ में मौका मिल सकता है. क्योंकि टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि भारत को इसके बाद टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. भारत के पास खिलाड़ियों को आजमाने के लिए सही वक्त है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह