LALU-NITISH MEET: आरजेडी सुप्रीमो लालू ने की सीएम नीतीश से मुलाकात

Share

LALU-NITISH MEET: बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। लोकसभा चुनावों को लेकर कोई भी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी क्रम में लालू और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 20 मिनट तक बातचीत का दौर चला।

LALU-NITISH MEET: सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा!

RJD  अध्यक्ष लालू यादव ने एक अणे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच I.N.D.I.A गठबंधन के साथ-साथ बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हुई है। साथ ही बिहार में जारी सियासी हलचल पर भी गंभीर चर्चा हुई है।

चुनावों को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में हैं नीतीश

गौरतलब है कि नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं। वे लगातार पार्टी की बैठक भी कर रहे हैं। साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में भी शामिल होकर आगे की रणनीति को तय कर रहे हैं। सियासी जानकारों की माने तो नीतीश कुमार फिलहाल पूरी तरह एक्शन में हैं।

मंत्री वक्त पर नहीं पहुंचे दफ्तर, तो बिफरे थे नीतीश

चर्चा इस बात की भी हो रही है कि नीतीश कुमार आरजेडी कोटे के मंत्रियों की कार्यशैली से नाराज हैं। पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार लगातार विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान आरजेडी के मंत्री अपने दफ्तर से नदारद रहते हैं। वक्त पर ऑफिस नहीं पहुंचते हैं। इसे लेकर नीतीश कुमार ने नाराजगी भी जाहिर की थी।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें:BIHAR POLITICS: ललन सिंह बोले मनोज झा के बयान को समझिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *