Kotak Mahindra Bank:कोटक महिंद्रा बैंक में बड़ा बदलाव, MD-CEO पद से उदय कोटक का इस्तीफा

देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े कर्जदाता कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा था। उनकी जगह बैंक के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता अस्थायी सीईओ-मैनेजिंग डायरेक्टर बनेंगे।
कोटक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा,’1985 में नौजवान उदय मेरे पास निवेश का प्रस्ताव लेकर आए थे। तब मैं दुविधा में था। तब मैंने जो 1 लाख रुपए निवेश किए थे आज वो बढ़कर 2200 करोड़ रुपए हो गए हैं… यह फिनिश लाइन नहीं है, उदय नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं।’ यहां और भी रोमांच हैं, मेरे दोस्त!
कोटक ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को इस्तीफा सौंपा
’38 साल पहले मैंने मुंबई फोर्ट में 300 वर्गफुट जगह में 3 कर्मचारियों के साथ कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत की। आज यह 5 देशों में मौजूदगी और 1 लाख कर्मचारियों के साथ शेयरहोल्डर्स के लिहाज से बहुत वैल्युएबल कंपनी है। मैंने अपने सपने को इस यादगार यात्रा में हर पल पूरी शिद्दत से जिया है। मैंने जेपी मॉर्गन व गोल्डमैन सॉक्स जैसे नामों को फाइनेंस इंडस्ट्री पर हावी होते देखा। मेरा सपना था कि भारत में ऐसी संस्था बनाऊं।
मुझे इस महान संस्थान का फाउंडर, प्रमोटर और शेयरहोल्डर होने के गौरव मिला। कर्मचारियों, को-वर्कर्स, स्टेकहोल्डर्स, रेगुलेटर्स, डायरेक्टर्स, दोस्तों, परिवार और उन सभी लोगों के समर्थन, मार्गदर्शन व समर्पण के लिए आभारी हूं, जिन्होंने इस सपने को जीने में मेरा साथ दिया।‘– उदय कोटक
आपको बता दें कोटक महिंद्रा बैंक आज देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है। उदय कोटक ने साल 1985 में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में इस संस्थान की स्थापना की थी, जो फिर बैंक बन गई। वे तब से इस बैंक के प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे हैं। यह बैंक साल 2023 में एक वाणिज्यिक नेतृत्व बना लिया। तीन दशकों से भी अधिक समय में इस बैंक की मूल्यांकन में व्यापक वृद्धि दर्ज की गई है।
कोटक बताते हैं कि वह निवेशक जिन्होंने 1985 में बैंक में 10,000 रुपए लगाए थे, उनकी नेट वैल्यू आज 300 करोड़ रुपए हो गई है। कोटक का बैंक में 26% हिस्सेदार है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, उदय कोटक की कुल नेट वर्थ 13.4 बिलियन डॉलर है, जिसे 1.10 लाख करोड़ रुपए में प्रकट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: सितंबर माह के पहले संडे को क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट? जानें यहां