Jhansi: कांग्रेस अब पार्टी नहीं रह गई है… वह मुस्लिम लीग बन चुकी है, कांग्रेस पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज
Jhansi: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के नामांकन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन और वोट देने के लिए अपील की. साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
जनता को संबोधित करने के बाद उप मुख्यमंत्री नामांकन रथ पर चढ़े और कुछ देर तक रोड शो में भी हिस्सा लिया. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट विकास की इस यात्रा को और अधिक रफ्तार देने का काम करेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों नरेंद्र मोदी पर इसलिए हमला बोलते हैं क्योंकि उन्हें यह बर्दाश्त नहीं की एक गरीब परिवार का लड़का देश का प्रधानमंत्री बन जाए.
कांग्रेस पर बरसे डिप्टी सीएम
झांसी लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के नामांकन सभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अब पार्टी नहीं रह गई है. वह मुस्लिम लीग बन चुकी है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी आरक्षण में डाका डालने का प्रयास किया है. ओबीसी आरक्षण में मुस्लिम समुदाय को हिस्सा देने का प्रयास करके खुद को बेनकाब कर लिया है. विपक्षी पार्टियों द्वारा कोरोना वैक्सीन पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें करना हमारे वैज्ञानिकों का अपमान है. समाजवादी पार्टी कन्नौज और मैनपुरी हार रही है. हम चाहते हैं की गांधी परिवार अमेठी और रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे जिससे उन्हें हराने में मजा आए.
रिपोर्ट- अमित सोनी, झांसी
ये भी पढ़ें- Election 2024: निकाय चुनाव और उपचुनाव के लिए BJP सक्रिय, प्लान बी पर काम शुरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप