Advertisement

How to File ITR? Step by Step समझें आईटीआर भरने का तरीका

How to file ITR
Share
Advertisement

How to File ITR: भारत सरकार द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। नए वेबसाइट को Infosys ने बनाया है। हालांकि बीते दिनों में इसमें कुछ दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब Infosys का दावा है कि उन दिक्कतों को अब दूर कर लिय गया है। इनकम टैक्स विभाग (Income tax department) के अनुसार, नया पोर्टल टैक्स पेयर के लिए बहुत आसान है। नए पोर्टल पर टैक्सपेयर्स आसानी से ITR भर सकते हैं।

Advertisement

How to File ITR?

बता दें कि आइटीआर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं। जिन टैक्सपेयर्स को ज्यादा डाटा भरना होता है, उनके लिए ऑफलाइन मोड भी ठीक रहता है। एक बार आइटीआर फाइल करने में 40 मिनट का समय लगता है। एक आम टैक्सपेयर्स के लिए ऑनलाइन मोड भी ठीक रहता है। यह आपकी समय को भी बचाता है और अन्य कागजी तामझाम से भी छुटकारा दिलाता है।

File ITR, Know to How to?

  • ITR File करने के लिए सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉग इन करें।
  • अब ई-फाइल पर क्लिक करें और इनकम टैक्स रिटर्न्स पर क्लिक करें।
  • अब फाइल इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं और उससे बाद असेसमेंट ईयर, फाइलिंग टाइप और स्टेटस चुनें।
  • अब प्रॉसीड पर क्लिक करें।
  • ITR सेलेक्ट कर इसे फाइल करने के कारण को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद जरूरी जानकारियां भरें और अगर पेमेंट बनता है तो उसका भुगतान कर दें।
  • प्रिव्यू पर क्लिक कर रिटर्न सबमिट करें।
  • वेरिफिकेशन के लिए प्रॉसीड पर क्लिक करें।
  • EVC/OTP भरकर ITR को ई-वेरिफाई करें। ITR-V की सिग्नेचर्ड कॉपी वेरिफिकेशन के लिए CPC भेजें।

Documents listing for ITR filing

ITR फाइल करने के लिए अपना PAN, Aadhaar, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक अकाउंट नंबर
  4. इन्वेस्टमेंट डिटेल्स
  5. फॉर्म 16 और फॉर्म 26 AS
  6. अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स

वेरिफिकेशन कैसे करें?

ITR File करने के बाद सबसे जरूरी है इसका वेरिफिकेशन। आइटीआर वेरिफिकेशन के तरीके जानना बहुत जरूरी है। यदि करदाता ने 120 दिनों के अंदर ITR Verification फाइल न करने पर इसे अमान्य घोषित किया जा सकता है।

आइटीआर वेरिफिरेशन के तरीके

  1. आधार OTP के जरिए वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
  2. नेट बैंकिंग के जरिए ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन करके किया जा सकता है।
  3. इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड यानी ईवीसी (EVC) के जरिए किया जा सकता है।
  4. ITR-V के दोनों तरफ दस्तखत की हुई कॉपी को बेंगलुरु भेजना होता है।

ऐसी ही जानकारी के लिए पाने के लिए हमारे Utility Section पर जरूर Visit करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *