Akhilesh Yadav : ‘बुलडोजर सफल है तो…’, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav : बुलडोजर को लेकर यूपी में सियासत गर्म है। सुप्रीम कोर्ट ने भी बुलडोजर पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद विपक्ष योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति पर सवाल उठा रहा है। इसी पर ही सीएम योगी ने बयान दिया। उत्तरप्रदेश की सियासत और तेज हो गई। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर इतनी ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए।
अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर न्याय का मामला बताया। वह इस मुद्दे के समाधान के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा. वहीं अगर नक्शा ही सवाल है तो सरकार ये बताए कि क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है और कब पास हुआ था. ये भी बता दें या कागज दिखा दें. इसका मतलब ये हुआ कि आपने जानबूझकर किया है. जिन्हें आपको नीचा दिखाना था और आपकी सरकार के अहंकार पर आपने जानबूझकर बुलडोजर चलाए हैं।
‘अगर आप और…’
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतनी ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी नहीं के बराबर ही है. अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी. सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि साल 2027 में सरकार बदलेगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप