जानें इस विदेशी एक्टर को क्यों आई Deepika Padukone की याद, पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात

हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिये एक पोस्ट शेयर किया है। दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ हॉलीवुड डेब्यू किया था।
वह इस फिल्म में विन डीजल के साथ नजर आई थीं। विन डीजल ने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के साथ एक पिक्चर शेयर की है, जो इसी फिल्म से जुड़ा है। इस पिक्चर के साथ विन ने दीपिका के लिए एक खास नोट भी लिखा है।
विन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा, ‘स्प्रीरिट मुझे आगे बढ़ाती है…दीपिका पादुकोण मेरे साथ काम करने वाले सबसे पसंदीदा लोगों में से एक है। वह मुझे भारत लेकर गईं और यह मुझे बहुत पसंद आया। मैं वापिस आने का सोच रहा हूं, सारा प्यार, हमेशा।’ विन डिजल ने इस पोस्ट में दीपिका पादुकोण को टैग किया है। जिसके रिप्लाई में दीपिका ने विन की यह पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने कई हार्ट इमोजी शेयर किया हैं।
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone: जब दीपिका के मन में आते थे डिप्रेशन और सुसाइड थॉट्स, तो मां ने ऐसे दिया साथ