Uttar Pradesh

जानिए कौन-कौन से एक्सप्रेस-वे, UP को देंगे विकास की नई उड़ान

किसी भी देश की तरक्की के पीछे सड़कों के जाल का बहुत अहम योगदान रहता है। आज हम आपको बताएंगे कि भारत सरकार किस तरह से देश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए सड़को का निर्माण कर रही है। इसी कड़ी में बुंदेलखड़ में शनिवार यानी आज 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड Express-Way का उद्घाटन हुआ है। आपको बता दें कि 4 लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे के इस उद्घाटन के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर, लोगों के सिर पर गहराया भुखमरी का संकट

UP में कितनें हैं Express-way

रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में फिलहाल 6 एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हैं और जनता के लिए खुले हुए हैं। वहीं सात एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम  भी चल रहा है। अगर यूपी में सुचारू रुप से चालू Express-Way की बात करें तो यमुना एक्सप्रेस-वे है जो कि अक्सर सुर्खियों में भी रहता है। जो कि 165 किलोमीटर लंबा है। यमुना एक्सप्रेस-वे नोएडा को आगरा से जोड़ता है। इसके अलावा नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाला 25 किलोमीटर लंबा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे भी चालू है।

इसी के साथ ताजनगरी को लखनऊ से जोड़ने वाला 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ Express-Way भी यूपी के विकास की नींव को मजबूत करता है। 96 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे भी है जो कि दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 341 किलोमीटर लंबा है जो कि सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी और अयोध्या के अलावा आजमगढ़, मऊ और आजमगढ़ को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ता है। आज की खबर की बात करें तो आज से आज से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी चालू हो गया है।

कौन-कौन से Express Way  देंगे UP  के विकास को नई रफ्तार

सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस वे, 117 किलोमीटर लंबा गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट। 63 किलोमीटर लंबा लखनऊ-कानपुर Express-Way, 380 किलोमीटर लंबा गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस-वे, 519 किलोमीटर लंबा गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस वे, 210 किलोमीटर लंबा दिल्ली- एक्सप्रेसवे बनने वाला है। इस तरह से देखा जाए तो यूपी में 1974 किलोमीटर लंबा सड़कों का जाल बिछने वाला है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी उम्मीदवार ‘यशवंत सिन्हा’ का समर्थन करेगी ‘AAP’

रिपोर्ट: निशांत

Related Articles

Back to top button