मथुरा हादसे के बाद रेलकर्मियों को निर्देश, ट्रेन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद
Mathura Train Accident: ट्रेन चलाते समय ड्राइवरों को मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। इस दौरान आप व्हाट्सएप या वीडियो नहीं देख पाएंगे। मथुरा रेल हादसे के बाद रेलवे ने ये निर्देश दिए हैं। अंबाला मंडल रेलवे अधीक्षक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन से जुड़े हर कर्मचारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
उन्हें ट्रेन संचालन के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने, सेल फोन पर अनावश्यक बात न करने या वीडियो न देखने की भी हिदायत दी गई। रूसी रेलवे ने वीसी यानी वीडियो कॉल के जरिए ये निर्देश जारी किए। ड्राइवरों और कंडक्टरों को सूचित करना भी शुरू कर दिया गया है।
क्या थी मथुरा ट्रेन हादसे की असल वजह
गौरतलब है कि दो-तीन दिन पहले ट्रेन ड्राइवर अपने मोबाइल फोन पर ट्रेन का वीडियो देख रहा था। उसने अपना बैग उस स्थान पर रखा जहां ट्रेन स्टार्ट करने वाला लीवर लगा हुआ था। बैग का वजन लीवर पर पड़ते ही ट्रेन चल पड़ी और ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई।
परिणामस्वरूप, लोकोमोटिव सहित रेलवे की संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक की जान बच गई। रेलवे ने जब मामले की जांच की और लोकोमोटिव में लगे कैमरे की रिकॉर्डिंग का अध्ययन किया तो पता चला कि हादसे से कुछ देर पहले ट्रेन ड्राइवर अपने मोबाइल फोन में व्यस्त था टीम तैनात है।
विशेष टीम करेगी ट्रेन परिचालन की निगरानी
रेल विभाग के प्रमुख ने कहा कि एक विशेष टीम ट्रेन परिचालन की निगरानी करेगी। इनका गठन विभागीय स्तर पर किया जाता है और रात में ट्रेन के इंजनों पर चढ़कर यह जांच करते हैं कि ट्रेन चालकों और कंडक्टरों को कोई दिक्कत तो नहीं है। इस दौरान टीम अपनी मोटरसाइकिल से अगले स्टेशन तक भी जाती है. इस दौरान यह भी जांचा जाता है कि ड्राइवर और कंडक्टर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। प्लाटून स्तर पर भी नियमित रिपोर्ट की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़ें: UP: आंधी तूफान ने ले ली 15 वर्षीय किशोरी की जान, कच्ची दीवार गिरने से दबकर हुई मौत