Hanuman Chalisa : जानिए कैसे करें हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान मंत्रों का जाप ?

Hanuman Chalisa : मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी का होता है। इस दिन मेष और वृश्चिक राशि वाले लोगों को हनुमान जी की पूजा या हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालिसा एक काव्यात्मक कृति है, जो कि हनुमान जी के महान रामभक्त गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी गयी है। हनुमान चालीसा में चालीस चौपाई है, प्रभु श्री राम के सर्वोत्तम भक्त हनुमान जी के गुणों और कार्यों का वर्णन किया गया है। भगवान हनुमान के मंत्र जाप से दुख, भय, कष्ट दूर होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है।
‘ॐ हं हनुमते नम:।’
‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।’
‘ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।’
‘ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।’
‘ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।’
‘ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।’
मंगलवार के दिन स्नान के बाद हनुमान जी की पूजा करें, इसके बाद इस हनुमान मंत्र का जाप एक माला या कम से कम 108 बार करें।ऐसा कहा जाता है कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी हनुमान चालीसा के पाठ से भय दूर होता है, यह प्रशांतक के रूप में सिद्ध होती है। हनुमान चालीसा की एक चौपाई में आठ सिद्धि और नौ निधि के बारे में बताया गया है –
“अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,
अस बर दीन जानकी माता।।”
नौ निधियां प्राप्त करने का वरदान
हनुमान चालीसा की इस चौपाई में बताया गया है कि हनुमान जी ही ऐसे देवता हैं, जिन्हें माता जानकी ने आठ दिव्य सिद्धियां (शक्तियां) और नौ निधियां प्राप्त करने का वरदान दिया था। भगवान हनुमान जी को प्राप्त अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व आठ सिद्धि एवं पद्म, महापद्म, शंख, मकर, कच्छप, मुकुन्दं, कुंद, नील और खरव नौ निधियां हैं।
हिंदू मान्यता के अनुसार शनिवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि की साढ़ेसाती और ढैया का प्रकोप भी कम होता है। शास्त्रों के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ 100 बार करना चाहिए, लेकिन, आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो इसका पाठ कम से कम 7, 11 या 21 बार जरूर करें।
ये भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान के कई जिले बाढ़ से प्रभावित, पिछले दो दिनों में 22 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप